जनपथ का मतलब है- लोगों के लिए बना रास्ता। ये राजपथ नहीं। लेकिन जनपथ पर क्या लोगों को चलने, फिरने, कमाने, घूमने, बेचने के लिए प्रताड़ित होना पड़ेगा?
दिल्ली शहर के जनपथ इलाके में पर कई औरतें रेहड़ी-पटरी का काम करके अपनी आजीविका कमाती है। सेंटर फॉर सिविल सोसाइटी ने में उनके काम-काज और कमाई को समझने के लिए मार्च 2021 में एक अध्ययन किया। औरतों ने बताया कि प्रशासन और पुलिस अक्सर ही उनका सामान जब्त कर लेती है- यह एक आम बात है और जब्त किए गए सामान को वापस पाने के लिए उन्हें पैसे देने पड़ते हैं।