Profile picture for user Sudeshna Saha

सुदेष्णा साहा

कॉर्पोरेट और विकास क्षेत्रों में लगभग दो दशकों के अनुभव के साथ, सुदेष्णा प्रोग्रैम मैनेजमेंट, कॉर्पोरेट पार्टनरशिप्स और नीति वकालत में मजबूत कौशल रखती है।
उन्होंने संयुक्त राष्ट्र एस डी जी गोल्स, एकीकृत ग्रामीण विकास, सार्वभौमिक जल और स्वच्छता सेवा और COVID-उपयुक्त व्यवहार जैसे मुद्दों पर केंद्र और राज्य सरकार मंत्रालयों एवं निजी क्षेत्र के फर्मों के साथ, संयुक्त प्रोग्रैम्स विकसित किए हैं।