शिक्षा के क्षेत्र का बेहतर नियमन स्वायत्त नियामक के माध्यम से ही संभव

समाजवादी विचारक, लेखक और सामाजिक कार्यों के लिए मंडेला अवार्ड से सम्मानित प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता दीपक मिश्रा का मानना है कि निजी एवं सरकारी दोनों क्षेत्र के विद्यालयों के काम काज पर निगाह रखने और इस क्षेत्र में व्याप्त खामियों को दूर करने के लिए एक स्वायत्त नियामक का गठन जरूरी है। उनका कहना है कि निजी और सरकारी स्कूल दोनों वर्तमान की जरूरत हैं और इन दोनों का कार्यरत रहना शिक्षार्थियों के हित में है। देखिए दीपक मिश्रा से आज़ादी.मी के अविनाश चंद्र की खास बातचीत..

Comments

जनमत

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति महामारी जैसी परिस्थितियों से निबटने के लिए उचित प्रावधानों से युक्त है?

Choices

वीडियो