मिल्टन ने सुझाया पसंद जाहिर करने का तरीका
वर्ष 2012 प्रख्यात उदारवादी अर्थशास्त्री मिल्टन फ्रीडमैन का जन्मशती वर्ष है। 31, जुलाई 1912 को पैदा हुए मिल्टन फ्रीडमैन जन्म के सौ वर्ष पूरे होने के मौके पर ‘फ्री टू चूज नेटवर्क’ ने विचारों की स्वतंत्रता का जश्न मनाने का विश्वस्तरीय प्रयास आयोजित किया है। इस प्रयास के तहत मिल्टन के विचारों से प्रेरित लोगों से ‘मेरे लिए मिल्टन के मायने (व्हाट मिल्टन मीन्स टू मी)’ नामक एक लघु यू ट्यूब वीडियो आमंत्रित किया गया है।
मिल्टन फ्रीडमैन के छात्रों और अभिभावकों का सशक्तिकरण और उन्हें चयन के विकल्प उपलब्ध कराने के प्रति विश्वास ने मुझे भारत में ‘स्कूल च्वायस कैम्पेन (स्कूल चयन अभियान)’ शुरू करने की प्रेरणा दी। जन्मशती वर्ष के मौके पर मिल्टन फ्रीडमैन के जीवन और उनके द्वारा किए गए कार्यों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए आपलोगों के समक्ष मैं उनके साथ अपने व्यक्तिगत संबंधों को साझा कर रहा हूं।
यह प्रतिस्पर्धा एक श्रेष्ठ समय पर आयोजित हुई है क्योंकि 31 जुलाई मिल्टन के जन्मदिवस के साथ ही साथ स्कूल चयन अभियान द्वारा सफलतापूर्वक चार वर्ष पूरा करने का दिन भी है।
कृपया मिल्टन फ्रीडमैन के प्रति मेरी इस श्रद्धांजलि को देखकर सीसीएस व स्कूल चयन अभियान की मदद करें।
पसंदीदा शिक्षा के अधिकार के लिए
पार्थ जे शाह
प्रेसिडेंट, सेंटर फॉर सिविल सोसायटी
- Log in to post comments