भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने कुछ दिन पूर्व एक विशेष रिपोर्ट जारी की है| इस रिपोर्ट में उसने इंडियन एयरलाइंस के 111 नए विमानों के सौदे की फजीहत कर दी है| ये सौदा काफी साल खींचा गया और अब कैग ने उस पर अपनी नज़रे तिरछी की हैं|
इस रिपोर्ट में एयर इंडिया एवं इंडियन एयरलाइन्स के विलय के मुद्दे सहित कई और मुद्दे जैसे सौदे में खरीदे जाने वाली विमानों की संख्या, इसमें लग रहा लम्बा समय, क़र्ज़ लेकर विमान खरीदने के निर्णयों की आलोचना की गयी है| मुख्यतः इस रिपोर्ट में इस पूरे सौदे में हुई हेराफेरी की खूब खिंचाई की गयी है|