पिछले हफ्ते तीन कपड़ा मिलों से हटाए गए 26 बच्चों को गिरफ्तार किया गया और बचपन बचाओ आंदोलन ने उन्हें सरकारी बाल कल्याण गृहों में रखा।
लेख में उनके लिए बचाया गया शब्द का इस्तेमाल किया गया। लेकिन उन्हें किससे बचाया गया ? लेख में बताया गया है कि कई बच्चे भाग निकले जो पकड़े गए वे रो रहे थे। क्या उन्हें खाई से निकाल कर कुए में धकेला जा रहा है।