एक रिपोर्ट के मुताबिक 2001-2010 के बीच भारत से 123 अरब डालर की रकम अवैध रूप से बाहर ले जाई गई। जिन देशों से सर्वाधिक धन बाहर गया, भारत उनमें आठवें नंबर पर है। ब्रिटिश पत्रिका द इकानोमिस्ट की एक रिपोर्ट का निष्कर्ष है कि भ्रष्टाचार निरोधक बड़ी अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं प्रगति के पथ पर हैं। जी-20 देशों ने 2010 में काले धन पर जो कार्यदल बनाया, उसने उससे कहीं बेहतर काम किया है, जितनी तब आशा की गई थी। बल्कि यह भ्रष्टाचार के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र की संधि से अधिक कारगर साबित हुआ है, क्योंकि अभी तक इसमें पश्चिमी देशों और रूस-चीन के बीच वैसे टकराव खड़े नहीं हुए हैं- जैसे संयुक्त राष्