अतिक्रमण हटाओ के चलते गरीबों के घर टूटे
Published on 30 Nov 2011 - 13:15
राजस्थान के करौली जिले में सड़क चौड़ा करने के नाम पर, सरकार ने इंदिरा आवास योजना के तहत गरीबों को मुहय्या कराये गए घर ही तोड़ दिए. इस वीडिओ में सुनीता कसेरा बता रहीं हैं कि पंचायत समिति के दफ्तर तक मार्ग सुलभ करने के लिए सरकार ने रास्ते में पड़ने वाली सड़क को चौड़ा करने का फैसला किया. पर इस बारें किसी को भी पूर्व में सूचना नहीं दी गयी
तथा अचानक बलपूर्वक तरीके से इन घरों को तोड़ दिया गया. इस से ना सिर्फ सरकारी पैसों की बर्बादी हुई पर गरीब परिवारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
साभार: इंडिया अनहर्ड
- Log in to post comments